Wednesday, 25 July 2012

How it is possible

उड़ीसा के केंद्रपाड़ा जिले के सियालिया गांव में लोगों ने अपने घरों को ऊपरवाले के रहमोकरम पर छोड़ा हुआ है। उनका मानना है कि उनके घरों में चोरों को घुसने की हिम्मत नहीं हो सकती। इसके पीछे उनका विश्वास है कि चोरों के उनके घरों में प्रवेश करने का मतलब होगा चोरों का विनाश. दरअसल चोरों और गांववालों का मानना है कि गांव की देवी खाराखई ठाकुरानी उनके घरों की रखवाली करती हैं। लोगों ने अपने घरों में खाराखई ठाकुरानी देवी की मूर्ति लगा रखी हैं। चोर इस देवी के प्रकोप के डर से घरों में घुसने की कतई हिम्मत नहीं करते। किसानों और व्यापारियों के इस गांव में लगभग 150 घर हैं।

No comments:

Post a Comment